जानलेवा और लाइलाज वायरस से एम्स में, 60 डॉक्टर-नर्सें व स्टाफ की जंग, वहीं रहना-खाना, इनके परिजन कई दिन से इन्हें देख नहीं पा रहे
रायपुर कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए सरकार और शासन-प्रशासन ने पूरा दम लगाया है, लेकिन राजधानी के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में 60 डाक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ की एक ऐसी टीम है, जिसका सीधा मुकाबले इस अंजान लेकिन जानलेवा वायरस से है। अब तक इनका चेहरा सामने नहीं लाया गया है, ले…