बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को आर्थिक सहायता मिलेगी, मुख्यमंत्री ने रिपोर्ट मांगी

रायपुर. छत्तीसगढ़ में बेमौसम की बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को राज्य सरकार आर्थिक सहायता देगी। इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी जिला कलेक्टरों से फसलों के हुए नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने इसके लिए एक सप्ताह में रिपोर्ट देने काे कहा है। जिन किसानों की 33 फीसदी से अधिक फसलों का नुकसान हुआ है, उन्हें राजस्व पुस्तिका परिपत्र के आधार पर मुआवजा दिया जाएगा। 



प्रदेश में 2 दिन पहले सोमवार देर रात हुई ओलावृष्टि और बारिश के चलते कई जिलों में किसानों की फसलों को बुरी तरह से नुकसान हुआ है। खेतों में खड़ी उनके फसलें खराब हो गई हैं। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टरों को तत्काल प्रभावित इलाकों में सर्वे करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टरों को भेजे गए पत्र में बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति और अनुदान सहायता की जानकारी राजस्व विभाग के ईमेल cgrelief@gmail.com या फैक्स नम्बर 2510823 भिजवाने कहा गया है।