छत्तीसगढ़ में संविलियन की प्रक्रिया शुरू, 8 से 14 हजार तक बढ़ेगी सैलरी

रायपुर. बजट में घोषणा के अगले ही दिन प्रदेश के हर जिले में शिक्षाकर्मियों के संविलियन की प्रक्रिया शुरू कर दी। जिला प्रशासन की ओर से जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर 2 साल की सेवा पूरी कर चुके शिक्षाकर्मियों का ब्योरा मांगा गया है। उनकी सर्विस बुक परीविक्षा अवधि के दौरान किए अध्यापन कार्य का रिकॉर्ड मांगा गया है। अफसरों के अनुसार अभी से प्रक्रिया शुरू करने पर जुलाई में संविलियन की कागजी कार्रवाई पूरी हो सकेगी।


संविलियन होते ही शिक्षाकर्मियों का वेतन 8 हजार से 14 हजार तक बढ़ जाएगा। अफसरों के अनुसार शिक्षाकर्मियों की नियुक्ति के अनुसार उनके वेतन का निर्धारण होगा। शिक्षाकर्मी संघ के नेताओं का कहना है सरकार की घोषणा से संकेत हैं कि ऐसे शिक्षाकर्मी जिन्होंने केवल दो साल की सेवा पूरी की है, उन्हें 8 हजार तक और जिन्होंने पांच से छह साल की सेवा पूरी की है, उन्हें 12 से 14 हजार तक का फायदा होगा। शिक्षाकर्मी वर्ग का वेतन लेबल-9 पर पहुंचेगा। वर्ग-2 का लेबल 8 और वर्ग-3 का लेबल 6 तक पहुंचेगा।