सुकमा. छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने सोमवार देर रात एक पुल काे आईईडी विस्फोट कर उड़ाने का प्रयास किया। विस्फाेट के कारण उस पर कई जगह से दरारें आ गई हैं और मार्ग बाधित हो गया है। यह धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज दो किमी दूर सीआरपीएफ 74वीं बटालियन कैंप तक सुनाई दी। यह पुल दोरनापाल और जगरगुंडा मार्ग को जोड़ता है।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात करीब 10 बजे नक्सलियों ने पाेलमपल्ली क्षेत्र में बने पुल को ब्लास्ट से उड़ाने का प्रयास किया। नक्सलियों ने दोरनापाल-जगरगुंडा मार्ग पर रेंगापारा के पास बने पुल के बीच में ब्लास्ट किया है। धमाके के चलते पुल के दो हिस्सों में क्रैक आ गया है। हालांकि पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त नहीं हुआ है। फिलहाल, मौके के लिए फोर्स रवाना हो चुकी है।